लेखनी प्रतियोगिता - तुम जो मिल गए।।
तुम जो मिल गए
सपना जो संजोया था आंखों में,
एक बेहतर हमसफर का,
तुम जब मिले हमें,
तब अंदाजा नहीं था
बेहतर से बेहतरीन का,
हर कमी, पाकर तुम्हें,
हो गई हमारी पूरी,
अब कोई ख़्वाब या तमन्ना हमारी,
नहीं रही अधूरी,
तुम में बसती है जान हमारी,
ये दुनिया लगने लगी,
और भी सुंदर और प्यारी,
रखना दिल के करीब हमेशा,
यूं ही गुजर जाए ये जिंदगी हमारी।।
Renu
15-Mar-2023 11:42 PM
👍👍🌺
Reply
Sachin dev
15-Mar-2023 11:09 PM
Nice
Reply